राई विधानसभा में 10 तथा सोनीपत विधानसभा में 21 नए बूथ बनाने का भेजा जाएगा प्रस्ताव

Kharkhoda News
Kharkhoda News : राई विधानसभा में 10 तथा सोनीपत विधानसभा में 21 नए बूथ बनाने का भेजा जाएगा प्रस्ताव

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि जिला के राई तथा सोनीपत विधानसभाओं में स्थित हाई राइजिंग बिल्डिंगों में रहने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए इन सभी बिल्डिंगों में नए मतदान बूथ बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रस्ताव बनाया गया है, जिसे जल्द भारत निर्वाचन आयोग में भेजा जाएगा ताकि मंजूरी मिलने के बाद इन सभी बिल्डिंगों में नए मतदान बूथ बनाएं जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में नए मतदान बूथ बनाने के लिए उन हाई राइजिंग बिल्डिंगों को लिया गया है जहां मतदाताओं की संख्या 300 से ज्यादा है। Kharkhoda News

अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में पोलिंग बूथों के रेशनलाईजेशन के प्रस्ताव के संबंध में राजनैतिक दलों व आरडब्ल्यूओ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित हाई राइजिंग बिल्डिंग में नए मतदान बूथ बनाने के साथ कुछ मतदान बूथों का समायोजन और बिल्डिंग बदली करने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसको मंजूरी के लिए जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी राजनैतिक दल को इसको लेकर कोई आपत्ति दर्ज करवानी है तो वह आज सायं तक निर्वाचन तहसीलदार के कार्यालय या संबंधित आरओ कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि राई विधानसभा में स्थित हाई राइजिंग बिल्डिंगों में 10 तथा सोनीपत विधानसभा में 21 नए मतदान बूथ बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा जिला की छ: विधानसभाओं में 57 मतदान बूथों का समायोजन किया जाएगा, इनमें गन्नौर विधानसभा के 33, सोनीपत विधानसभा के 15 तथा गोहाना विधानसभा के 09 बूथ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें उन बूथों को शामिल किया गया है जहां पर मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा है। इसके अलावा जिला में 13 मतदान बूथों की बिल्डिंग बदली गई हैं।

एडीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में एक जुलाई 2024 को आधार तिथि मानते हुए जिला में ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक जुलाई को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं की वोट बनाई जा रही है। इसलिए सभी युवाओं से आह्वïान है कि जिनकी उम्र एक जुलाई को 18 वर्ष हो गई है वे तुरंत वोटर हैल्पलाईन एप से अपना ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर 27 जुलाई शनिवार व 28 जुलाई रविवार तथा 3 अगस्त शनिवार व 4 अगस्त रविवार को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने का कार्य करेंगे। इसके बाद 20 अगस्त 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों व आरडब्ल्यूओ के पदाधिकारी लोगों को जागरूक करें कि वे अपनी नई वोट अवश्य बनवाएं। अगर किसी व्यक्ति को अपनी वोट कहीं शिफ्ट करवानी या वोट में कोई त्रुटि ठीक करवानी है तो वह भी वोटर हैल्पलाईन ऐप के माध्यम से अपना ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कैराना की विधि ने सीए बनकर लिखी सफलता की ‘इबारत’