दो नशा तस्करों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना और जालंधर में नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करती हुई पुलिस।

लुधियाना और नूरमहल में पुलिस कमिश्नर लुधियाना की कार्रवाई

  • दोनों आरोपियों के खिलाफ लुधियाना में कई मामले हैं दर्ज

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana News: नशे के खात्मे के लिए पंजाब सरकार के सख्त निर्देशों पर पुलिस कमिश्नर लुधियाना ने कानूनी प्रक्रिया के जरिए दो नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने का आदेश प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इसी कड़ी के तहत कमिश्नर पुलिस लुधियाना के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में जालंधर और लुधियाना में डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। Ludhiana News

जानकारी देते हुए डीसीपी शहरी लुधियाना ने बताया कि नीरज चहल पुत्र मोहन लाल चहल निवासी नजदीक न्यू सब-तहसील कॉलोनी नूरमहल (जालंधर) और मनदीप सिंह उर्फ मन्ना पुत्र जीवन सिंह निवासी पीरू बंदा स्लेम टाबरी लुधियाना के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 और पुलिस स्टेशन स्लेम टाबरी में मामला दर्ज किया है। जिसमें उनसे क्रमश: 16 किलो 350 ग्राम पोस्त व 750 ग्राम अफीम तथा 4600 नशीली गोलियां व 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। Ludhiana News

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से बनाई गई संपत्ति को फ्रीज कर दिया है, जिसमें नीरज चहल का नूर महल (जालंधर) स्थित 180 वर्ग गज का मकान (कीमत 1 करोड़ 10 लाख 56 हजार करोड़) और फोर्ड फीगो कार (कीमत 1.40 लाख) और मनदीप सिंह उर्फ मन्ना का पीरू बंदा स्लेम स्थित टाबरी 90 वर्ग गज का मकान (36.40) लाख) को फ्रीज कर दिया गया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान का तहसील में औचक निरीक्षण, जताई संतुष्टि