सीबीआई ने कहा- पिता-पुत्र के खिलाफ काेई सबूत नहीं मिले
नई दिल्ली सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह (Property dispute over income: CBI gives clean chit to Mulayam-Akhilesh) यादव और अखिलेश यादव को क्लीन चिट दी है। मंगलवार को एक एफिडेविट दाखिल कर जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट की इसकी जानकारी दी। सीबीआई ने कहा कि उसने 7 अगस्त 2013 को ही अपनी जांच बंद कर दी थी। उसे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा सके।
मुलायम और अखिलेश ने संपत्ति के मामले में दिया था शपथ पत्र
इससे पहले अप्रैल में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी की याचिका पर (Property dispute over income: CBI gives clean chit to Mulayam-Akhilesh) सुनवाई करते हुए सीबीआई से इस मामले में जवाब मांगा था। कोर्ट ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था। मामले की सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई में की जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।