गाजियाबाद (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर का शव नगला नैनसुख इलाके में जलती हुई कार में मिलने पर पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि उसके दोस्तों ने ही लूटपाट करके उसको मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। Ghaziabad News
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय यादव की कार 22 अक्तूबर को दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव के पास जली हुई हालत में मिली थी। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर उसके दो दोस्तों विशाल राजपूत और जीत चौधरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि संजय यादव अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था।
दो दोस्तों के साथ आभूषणों को लेकर कुछ विवाद था
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया, ‘‘कल रात दादरी थाना क्षेत्र में एक जली हुई फॉर्च्यूनर कार देखी गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कार के अंदर एक जला हुआ शव मिला, जिसकी पहचान गाजियाबाद निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। मृतक के परिवार ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ निकला था और आभूषणों को लेकर कुछ विवाद था।’’ Ghaziabad News
शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लिया, जिन्होंने बाद में संजय की हत्या करना स्वीकारा। पुलिस के अनुसार, विशाल राजपूत और जीत चौधरी ने सोमवार को संजय यादव से मुलाकात की और तीनों ने बीयर पी। शराब के नशे में धुत होने के बाद, दोनों ने कुरते के कॉलर से प्रॉपर्टी डीलर का गला घोंट दिया और उससे कुछ कैश, दो सोने की अंगूठियाँ, एक सोने की चेन और एक कंगन लूट लिया। बाद में उन्होंने उसके शव को उसकी टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी में डाल दिया और उसे नगला नैनसुख के एक सुनसान इलाके में ले गए। उन्होंने उसके शरीर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। पुलिस ने आरोपियों से गायब गहने बरामद कर लिए हैं।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने कहा, “विशाल राजपूत और जीत चौधरी ने उसे (संजय यादव) शराब के नशे में धुत कर दिया। उन्होंने उसे कुरते के कॉलर से गला घोंट दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए वे सुनसान इलाके में ले गए। फिर उन्होंने एसयूवी में शव के साथ आग लगा दी। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।’’
Silver Price Today: चांदी ने तोड़ा 12 वर्षों का रिकॉर्ड! इस दिवाली चांदी की मनेगी बड़ी दिवाली!