गरीबों को बेच डाली शत्रु सम्पत्ति की भूमि
- तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम से मिले पीड़ित खरीदार, शिकायती-पत्र सौंपकर आरोपी प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग
कैराना। (सच कहूँ न्यूज) प्रॉपर्टी डीलर की काली करतूतों का एक नया मामला सामने आया है। मोहल्ला अफगानान में नगरपालिका के बारात घर के निकट प्रॉपर्टी डीलर ने दर्जनों लोगों को शत्रु सम्पत्ति की भूमि को प्लाटिंग करते हुए विक्रय कर दिया। तहसील मुख्यालय पर पहुंचे पीड़ित खरीदारों ने एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपकर आरोपी डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम शिवप्रकाश यादव को एक शिकायती-पत्र सौंपा। बताया कि मोहल्ला अफगानान निवासी दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों द्वारा मोहल्ले में ही स्थित कैराना बाहर हदूद के हलका नंबर तीन के खसरा संख्या-1552, 1556 व 1557 की भूमि को प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से प्लाटिंग कराकर विक्रय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– भारत चीन के बीच हुई सैन्य कमांडर स्तर की बैठक
प्रॉपर्टी डीलर कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा निकट गऊशाला का निवासी है। उक्त प्रॉपर्टी डीलर द्वारा विक्रय किये गए कुछ प्लाट उन्होंने खरीदे है, जिनमें से कुछ के बैनामे कराए गए है। जबकि शेष प्लाटों को पैसे देकर उन्होंने खरीदा है, जिनकी रसीद भी उनके पास सुरक्षित है। आगे बताया कि हलका लेखपाल ने मोहल्ले में पहुंचकर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा विक्रय की गई भूमि की पैमाइश की और उनके द्वारा खरीदे गए प्लाटों में शत्रु सम्पत्ति की भूमि का शामिल होना बताया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह गरीब-मजदूर लोग है तथा अपनी पत्नी व बेटियों के आभूषण आदि बेचकर उन्होंने उक्त प्लाट खरीदे है। ऐसे में यदि उन्हें साफ-सुथरी भूमि नही मिलती तो वह तबाह-बर्बाद हो जायेंगे।
आरोप है कि भूमि स्वामी व प्रॉपर्टी डीलर ने शत्रु सम्पत्ति की भूमि बेचकर धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली है। जब इसके बाबत भूमि स्वामी व प्रॉपर्टी डीलर से बात की गई तो वह अभद्रता पर उतर आए। शिकायती-पत्र पर इरशाद उर्फ सोनू, फैय्याज, साजिद, बलकीशा, सावेज, आसमा, अरबाज, आस मोहम्मद, फरजाना, मोहम्मद अहसान, अकलीमा, हसन, मोबिन, रूबी व इसरार के नाम अंकित है। पीड़ितों ने एसडीएम से पूरे मामले की जांच कराकर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर व भूमि स्वामी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने तथा उन्हें साफ-सुथरी जमीन दिलाने की गुहार लगाई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।