कृषि क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा: तोमर

नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को दोहराते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार कृषि के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। तोमर ने ‘कृषि मेघ’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांवों में भंडार गृह और कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए 1200 से अधिक सहकारी समितियों को 1128 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। गांवों में भंडार गृह के होने पर किसान अनाज का उसमें भंडारण कर सकेंगे और जब उन्हें बेहतर मूल्य मिलेगा तब उसकी बिक्री कर सकेंगे।

इसी प्रकार से जल्दी खराब होने वाले फलों एवं सब्जियों का भी कोल्ड स्टोरेज में भंडारण किया जा सकेगा।  उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न संस्थाओं की ओर से बड़े-बड़े गोदामों का निर्माण किया गया लेकिन उसका उद्देश्य मुनाफा कमाना था। अब जो भंडार गृह गांवों में बनेंगे, उससे किसानों को अनाजों के भंडारण की समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कृषि लागत कम करने, उर्वरकों का उचित प्रयोग करने तथा किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने को लेकर सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।