-
10वीं कक्षा में साहिल इन्सां ने किया जिले में टॉप
-
मैरिटों के लगाए ढेर, 100 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा स्थापित शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के होनहारों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़े। 10वीं कक्षा में जहां शाह सतनाम ब्वॉयज स्कूल के छात्र साहिल इन्सां ने जहां जिले में टॉप किया। इसके साथ ही शिक्षण संस्थान के होनहार छात्रों ने मैरिटों के ढेर लगा दिए। स्कूल मैनेजमेंट सदस्यों, प्रिंसीपल, प्रशासक, अध्यापकों और बच्चों ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु जी के पावन मार्गदर्शन को दिया है।
परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सां व प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में स्कूल के 171 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 41 बच्चों ने मैरिट में स्थान बनाया है। जबकि 8 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक और 18 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही 14 बच्चों ने डिस्टींग्शन हासिल की है।
12वीं कक्षा में कुल 135 छात्रों ने परीक्षा दी
63 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। साहिल इन्सां ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान, अंशदीप ने 97.6 फीसदी अंक लेकर स्कूल में द्वितीय, मयंक 97 फीसदी अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है।
उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में कुल 135 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 44 छात्रों ने मैरिट में, 5 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक, 15 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक, 19 छात्रों ने डिस्टींगशन में स्थान बनाया। 64 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए। मेडिकल ग्रुप में वंश ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में पहला, कला संकाय में अमनप्रीत सिंह ने 96.6 अंकों के साथ प्रथम, नॉन मेडिकल में हनी चौधरी और हरितिक कुकरेजा ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, कॉमर्स संकाय में विशाल भाना ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। राकेश धवन ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु जी को देते हुए स्कूल मैनेजमैंट, स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।
खेलों में भी रहते हैं अग्रणी
शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अग्रणी रहता है। स्कूल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबलियत का लोहा मनवा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में एमएसजी खेल गांव में हर खेल की सुविधा है। इन शिक्षण संस्थानों में देश को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच भी दिये हैं। रोलर स्केटिंग, हॉकी, थ्रो-वॉल व योगा में ये संस्थान देश का नाम ऊंचा कर चुके कर रहे हैं।
पूज्य गुरु जी देते हैं टिप्स
पूज्य गुरु जी के पावन मार्गदर्शन में छात्र शिक्षा व खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी समय-समय पर छात्रों को परीक्षा के लिए टिप्स देते हैं। आप जी फरमाते हैं कि बड़े या ज्यादा अंकों वाले प्रश्नों के उत्तर पहले लिखें। इसके साथ ही आप जी छात्रों को याददाश्त को बढ़ाने के लिए भी टिप्स देते हैं। पूज्य गुरु जी
खिलाड़ियों को भी फिटनेस व खुराक के बारे में भी अनमोल टिप्स देते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।