Prometeo 2025: आईआईटी जोधपुर का वार्षिक तकनीकी व उद्यमिता महोत्सव कल से

Prometeo Fest
Prometeo Fest: आईआईटी जोधपुर का वार्षिक तकनीकी व उद्यमिता महोत्सव कल से

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Prometeo Fest: प्रोमेटेयो, आईआईटी जोधपुर का वार्षिक तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव है, जो इस वर्ष 17 से 19 जनवरी के मध्य आयोजित किया जा रहा है। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह एक ऐसा उत्सव है जहाँ नवाचार और प्रतिभा को साथ लाता है। यहाँ युवा उद्यमी अपने विचारों को तराशने, सीखने और क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित होते हैं।

थीम: “नॉर्डिक नाइट्स”

प्रोमेटेयो के पांचवें संस्करण की थीम “नॉर्डिक नाइट्स” है। यह थीम वाइकिंग खोज की निडर भावना से प्रेरित है, जिसे आधुनिक तकनीक के उदय के साथ जोड़ा गया है।

उपस्थिति (फुटफॉल) | Prometeo Fest

यह उत्सव पिछले वर्ष 25,000+ लोगों की भागीदारी का गवाह रहा और इस वर्ष यह संख्या और भी अधिक होने की उम्मीद है।

प्रमुख कार्यक्रम (फ्लैगशिप इवेंट्स)

• गेम जैम (Game Jam): इस गेम के अंतर्गत प्रतिभागी सीमित समय में अद्वितीय गेम डिज़ाइन और विकसित करते हैं। पुरस्कार राशि: ₹1 लाख

• रोबोवॉर्स (Robowars): टीमें अपने स्वनिर्मित रोबोट्स के साथ आपस में मुकाबला करती हैं। यह इंजीनियरिंग और रणनीति कौशल की परीक्षा का एक रोमांचक अनुभव है। पुरस्कार राशि: ₹1.4 लाख

• आरसी रेसिंग (RC Racing): प्रतिभागी अपने स्वयं के निर्मित रिमोट-कंट्रोल कारों का निर्माण और रेसिंग करते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक और नाइट्रो-पावर्ड कारों की प्रतिस्पर्धा शामिल है। पुरस्कार राशि: ₹1 लाख

• बिज़नेस दरबार (Business Darbar): एक ऐसा मंच जहाँ युवा उद्यमी अपने विचार निवेशकों के सामने प्रस्तुत करते हैं। इसमें नवाचार, रणनीति, और विशेषज्ञ मेंटरशिप का समावेश है। पुरस्कार राशि: ₹1.15 लाख

अन्य प्रमुख कार्यक्रम | Prometeo Fest

• डेव क्वेस्ट (Dev Quest): ₹35K (वेब/ऐप विकास प्रतियोगिता)
• रोबो सॉकर (Robo Soccer): ₹35K
• बोट रेसिंग (Boat Racing): ₹30K
• आर्डुइनो इवेंट (Arduino Event): ₹25K
इसके अतिरिक्त कई अन्य रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

विशिष्ट अतिथि व वक्ता

प्रोमेटेयो ने हमेशा भारत के प्रभावशाली वक्ताओं का मंच रहा है। इस वर्ष भी, भारतीय शैक्षिक जगत की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें अपना कॉलेज के संस्थापक अमन धत्तरवाल, जो वर्क्स के को फाउंडर व सीईओ- धर्मवीर सिंह चौहान, गीक्स फॉर गीक्स के फाउंडर – संदीप जैन तथा प्रसिद्ध गणित शिक्षक गजेंद्र पुरोहित शामिल हैं।

सामाजिक सेवा अभियान: प्रेरणा

प्रोमेटेयो 2025 का उद्देश्य समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालना है। इस दिशा में “प्रेरणा” नामक अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

प्रोमेटेयो 2025 केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भविष्य की ओर एक यात्रा है, जहाँ आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाएँ कल्पना और महत्वाकांक्षा के असीम क्षेत्रों से मिलती हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।

यह भी पढ़ें:– Trident Group: ट्राईडैंट ग्रुप ने भारत भर में की ‘कर्मयोगी’ भर्ती मुहिम शुरू करने की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here