हरियाणा में नहरों के पुनरोद्धार की 3251 करोड़ रुपए की परियोजनाएं मंजूर

Revival of Canals in Haryana

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने पश्चिमी जमुना नहर(डब्ल्यूजेसी) कैरियर सिस्टम अर्थात सिरसा शाखा, हांसी शाखा, जेएलएन फीडर, भालौट शाखा, दिल्ली शाखा और गुरुग्राम जल आपूर्ति चैनल के मेन आॅफ-टेक्स के पुनरोद्धार हेतु 3251 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में इन परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद मानसून अवधि के दौरान राज्य को लगभग 4800 क्यूसेक अतिरिक्त पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के निष्पादन के लिए विभाग को एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

परियोजना के तहत 210 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिमी जमुना नहर कैरियर सिस्टम के पुनरोद्धार के बाद मानसून अवधि के दौरान अधिकतम उपलब्ध पानी का उपयोग करने के लिए हमीदा हेड से मुनक हेड तक 3700 क्यूसेक की अतिरिक्तक्षमता बढ़ाई गई है। इसके अलावा, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और झज्जर जिलों में लिफ्ट सिंचाई प्रणाली के विभिन्न पंपों, मोटरों और अन्य सहायक उपकरणों को बदलने और उनके पुनरोद्धार पर लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है जिसके बाद लगभग 2100 क्यूसेक की उठान क्षमता बहाल हो जाएगी। यह परियोजना आगामी 31 दिसम्बर तक पूरी हो जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।