विधायक दुड़ाराम बोले, जल्द शुरू होगा काम
-
गांव खाबड़ा कलां में अभिनंदन समारोह का आयोजन
-
विधायक गांव खबड़ा कलां में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
सच कहूँ/विनोद शर्मा फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव खाबड़ा कलां में विधायक दुड़ाराम के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह एसबीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विकास लोयल, निदेशक मंजीत सिहाग, वाइस प्राचार्य संदीप चोयल व सतीश माचरा सहित ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। समारोह में स्वागत से गदगद विधायक दुड़ाराम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता के अपार सहयोग की बदौलत ही आज विधायक है और उनके साथ खड़े है। उन्हें ग्रामीणों ने पूरा मान-सम्मान दिया है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि ग्रामीण गांव में भाईचारे को कायम रखें और विकास के लिए काम करें। सरकार और उनकी तरफ से उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग दिया जाएगा। गांव खाबड़ा कलां में बरसाती पानी और सेम की समस्या के स्थाई निदान के लिए सिंचाई विभाग ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू होगा और लोगों को सेम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पिछले वर्ष जलभराव की स्थिति के दौरान वे स्वयं लोगों के बीच मौजूद रहे हैं और उनकी समस्याओं से वाफिक है।
समान अवसर-समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही सरकार
विधायक ने कहाकि समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। अब जलभराव की स्थिति नहीं होने दी जाएगी और किसानों की फसल को बचाने तथा सेम की समस्या को निपटान के लिए काम शुरू करवाया जाएगा। दुड़ाराम ने कहा है कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को लगातार जारी रखा जाएगा। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में देश व प्रदेश में समान अवसर-समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।