स्लाइट लोंगोवाल द्वारा ‘सार्वभौमिक मानव मूल्यों’ पर कार्यक्रम का आयोजन

Longowal News
स्लाइट लोंगोवाल द्वारा ‘सार्वभौमिक मानव मूल्यों’ पर कार्यक्रम का आयोजन

लौंगोवाल (सच कहूँ/हरपाल)। संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लोंगोवाल (Longowal) का यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू सेल ‘सार्वभौमिक मानव मूल्यों’ पर तीन दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 1 से 3 अगस्त 2023 तक है। कार्यक्रम का उद्घाटन 1 अगस्त, 2023 को डॉ. मणिकांत पासवान, निदेशक स्लाइट की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य संस्थानों के भीतर सामूहिक, मूल्य-आधारित शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाना है। यह सहायक वातावरण अगली पीढ़ी के सक्षम और जिम्मेदार छात्रों और नागरिकों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू सेल स्लाइट के समन्वयक प्रो. कमलेश कुमारी एवं सह समन्वयक डॉ. तजिंदर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्लाइट के डीन, हेड, फैकल्टी एवं स्टाफ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्लाइट और पड़ोसी संगठनों के 50 से अधिक सदस्य सक्रिय रुप से भाग ले रहे हैं। Longowal News

यह भी पढ़ें:– ट्राले और ट्रक की टक्कर में उड़े ट्रक के पडखच्चे