कैथल (सच कहूँ/सतेन्द्र)। साहित्य सभा के प्रधान एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर अमृत लाल मदान को सलूम्बर राजस्थान की संस्था सलिला ने सलिला साहित्य रत्न सम्मान-2021(Salila Sahitya Ratna Award) से सम्मानित किया। यह सम्मान प्रोफेसर अमृत लाल मदान को 12वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार वेबिनार, पुस्तक-लोकार्पण एवं सम्मान-समारोह में दिया गया। सम्मान देने वालों में संस्था के संरक्षक नंदलाल परशरामणी, प्रो. रघुनाथ सिंह मंत्री और संस्था की अध्यक्षा डॉ. विमला भंडारी मुख्य थे।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस सम्मान-समारोह का आयोजन प्रत्यक्ष रूप से किया जाना सम्भव नहीं था। अत: वेबिनार के माध्यम से इस समारोह का आयोजन किया गया और सम्मानित साहित्यकारों को डाक के माध्यम से उनके सम्मान पहुँचाये गये। प्रो. मदान को सम्मान-प्रतीक, सलिला पत्रिका और बाल साहित्य सम्मान के रूप में मिला। प्रो. मदान (Salila Sahitya Ratna Award)को यह सम्मान उन द्वारा रचित हिंदी पुस्तक शून्यनाथ की मुस्कान के लेखन के माध्यम से साहित्य-सृजन एवं मानव-मूल्यों की स्थापना करने जैसे गौरवशाली कार्य के लिए दिया गया।
प्रो. अमृत लाल मदान को यह सम्मान मिलने से साहित्य सभा और क्षेत्र के साहित्य-प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रो. मदान को उनकी इस उपलब्धि पर फोन और अन्य माध्यमों से निरंतर बधाई संदेश मिल रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।