अंतरराष्ट्रीय गैंग से संबंधित पेशेवर आरोपी गिरफ्तार

Patiala News
Patiala News: गिरफ्तार किए गए आरोपी संबंधी जानकारी देते एएसपी वैभव चौधरी।

आरोपी से 2 अवैध पिस्टलों सहित 16 जिन्दा कारतूस भी बरामद

  • गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों पुर्तगाल से कर रहा था हैंडल

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने अंतरराष्ट्रीय गैंग से संबंधित एक पेशेवर आरोपी को 2 अवैध पिस्टलों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते एएसपी वैभव चौधरी ने बताया कि इंचार्ज स्पैशल सैल राजपुरा के इंस्पैक्टर हैरी बोपाराय की पुलिस पार्टी ने अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, पुत्र मनजीत सिंह, निवासी गांव लोहगड़ थाना कुलगड़ी, जिला फिरोजपुर हाल, निवासी मोहाली को 2 पिस्टल 32 बोर 16 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किए हैं। Patiala News

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को पुर्तगाल में बैठा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों हैंडल कर रहा था। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख रूपये का इनाम रखा हुआ है। गोल्डी ढिल्लों ने बदनाम गैंगस्टर गोलडी बराड़ के साथ मिलकर सैक्टर 5 चंडीगढ़ में फिरौती के लिए फायरिंग करवाई थी। इससे पहले भी स्पैशल सैल राजपुरा द्वारा गोल्डी ढिल्लों के 2 गुर्गे काबू किए गए थे। इस दौरान गोल्डी ढिल्लों ने स्पैशल सैल राजपुरा के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियां दी थीं। उन्होंने बताया कि अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श पर पहले भी एक मामला थाना जीरकपुर में दर्ज है।

उन्होंने बताया कि अर्श गोल्डी ढिल्लों के कहने पर ही यूपी से रामबीरी नामक महिला से पिस्टल लेकर आता था, जिसका विभिन्न वारदातों में इस्तेमाल किया जाता था। अर्श की गिरफ्तारी से एक अंतरराज्जीय समग्लिंग चेन को तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि रिमांड दौरान आरोपी से और भी गहनता से पूछताछ की जाएगी, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– मिल मालिकों व आढ़तियों की मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे सीएम मान, केन्द्र ने दिया जल्द मानने का विश्वास