पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Pehowa News: जननायक जनता पार्टी के हलका पिहोवा से पूर्व प्रत्याशी एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रणधीर सिंह ने शुक्रवार को पिहोवा स्थित अपने कार्यालय में हल्का के लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उनसे चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही विधानसभा चुनावो में प्रदेश की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी सरकार का चुनाव करेगी। लोकतंत्र में धन, पद और अन्य सभी ताकतों से भी बड़ी ताकत वोट की ताकत है जिसका सही प्रयोग लोकतंत्र में अति आवश्यक है। Kurukshetra News
मतदाता का एक सही वोट ऐसी सरकार के चुनाव में मदद करता है जो उनकी इच्छाओं, आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हो। भारतीय संविधान में यह अधिकार डॉ भीमराव अंबेडकर ने सभी व्यस्क लोगों के लिए प्रदान किया था। यह अधिकार प्रदान करते हुए उन्होंने कहा था कि आज के बाद भारतवर्ष का राजा मां की कोख से पैदा नहीं होगा अपितु मतपेटी से देश के कर्णधार का चुनाव होगा। तब से लेकर आज तक भारतवर्ष की जनता डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त इस वोट की ताकत से अपने लिए सरकारों का चुनाव करती आई है। उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदो पर खरी नहीं उतरी हैं अपने मताधिकार से जनता ने उन्हें पल भर में ही जमीन पर पटक देती है। Kurukshetra News
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हल्का पिहोवा कि जनता से यही उम्मीद करता हूं कि वह डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदान किए गए इस मताधिकार का बड़े सोच समझकर इस्तेमाल करें और ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें जो उनके बीच का हो, उनके सुख-दुख का साथी हो और जो उनकी समस्याओं को प्रदेश की विधानसभा में उठाकर उनका समाधान करवा सके। सही उम्मीदवार का चयन स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हल्का पिहोवा के लोग उपस्थित रहे। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– UP Metro: यूपी के 22 बड़े शहरों से गुजरेगी मेट्रो, जानिये पूरी जानकारी