राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक ‘सच कहूँ’ व मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ के साथ अन्य प्रमुख संस्थानों ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई
-
कार्यक्रम में 15 से अधिक कॉलेजों ने दर्ज करवाई सहभागिता
-
विचार संगोष्ठि के माध्यम से विशेषज्ञों ने करियर को लेकर छात्रों का किया मार्गदर्शन
मुंबई (सच कहूँ न्यूज)। लाला लाजपतराय कॉलेज वाणिज्य और अर्थशास्त्र (Lala Lajpat Rai College of Commerce and Economics, Mumbai) के बीएएफ (B.A.F) विभाग, मुंबई द्वारा गत 9 से 11 फरवरी तक इंटर कॉलेज PRODIGY 2020-21 वर्चुअल उत्सव का आयोजन किया गया। बता दें कि यह उत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘परिकल्पना व कल्पना की सच्चाई’ रहा। इस बार PRODIGY 2020-21 कार्यक्रम में इस बार खास ये रहा कि पहली बार राष्टÑीय समाचार पत्र दैनिक ‘सच कहूँ’ व मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ ने मीडिया पार्टनर के साथ अन्य डिजिटल व मीडिया संस्थान की भूमिका अदा की। इसके साथ ही महाराष्ट्र टाइम्स, वितीय योजना अकादमी, URVARI ,कुश पांचाल, Whi AWAY, भारत पत्रिका, ड्यू एक्सप्रेस, स्टॉक विजार्ड अकादमी और CAREERS4SURE ने भी मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में 15 से अधिक कॉलेजों ने सहभागिता दर्ज करवाई।
विचार गोष्ठी
उत्सव के पहले दिन की शुरूआत विचार गोष्ठी से की गई जबकि दूसरा दिन प्रबंधन दिवस और तीसरा व अंतिम दिन सांस्कृतिक समारोह के साथ संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संचालक ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रथम दिन दो वेबिनार आयोजित किए गए। जिसमें से पहले सत्र का वेबिनार एज्यूकेशन मैनेजमेंट करियर फॉर शैयॉर (Careers4Sure) के तत्वाधान में शुरू हुआ। जिसके अध्यक्ष निथ्या श्रीराम रहे। जो एक शैक्षिक मनोवैज्ञानिक, एक कैरियर कोच और मेंटर हैं। छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए निथ्या ने बताया कि सफल करियर के लिए लक्ष्य निर्धारण बेहद जरूरी है। सफलता तभी आपके कदम चूमेगी जब आप अपनी कमियों व कमजोरी पहचान कर उसे दूर करोगे। वहीं दूसरे वेबिनार का अयोजन स्टॉक विजार्ड अकादमी के सहयोग से हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता अर्थशास्त्री श्री शाह ने की। शाह ने छात्रों को बताया कि स्टॉक मार्केट क्या है और वास्तविक बाजार में व्यापार कैसे किया जाता है तथा इसकी आज क्यों जरुरत है?
गूगल मिट व वेबएक्स (WebEx) प्लेटफॉर्म पर मनाया ‘प्रबंधन दिवस’ (Management Day)
लाला लाजपतराय कॉलेज के कार्यक्रम संचालक ने बताया कि द्धितीय दिवस ‘प्रबंधन दिवस’ के रूप में मनाया गया। जिसमें गूगल मिट व वेबएक्स प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कॉलोजों के छात्रों द्वारा लिटरल, फाइन, फन एंड गेमिंग जैसे कि शार्क टैंक, डेपिकटर, Skull सेशन, सरप्राइज इवेंट, क्रिकेट-20 तथा अन्य कई इवेंट्स की मेजबानी की। दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9 बजे से हुई और यह कार्यक्रम दिन के अंत तक जारी रहा। सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित दिखे व सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
गायन, सोलो डांस व टैलेंट हंट इवेंट में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
प्रिंसीपल डॉ. नीलम अरोड़ा ने किया सांस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन
अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ PRODIGY 2020-21 का समापन हुआ। जिसका प्रसारण यूट्यूब पर लाइव किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन लाला लाजपतराय कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. नीलम अरोड़ा व डिपार्टमेंट की कोऑर्डिनेटर डॉ. मीनम सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। उत्सव की शुरूआत गायन प्रतियोगिता के के साथ हुई। जिसमें जूरी के रूप में एमटीवी से अभिमन्यु सिंह राघव मौजूद रहे। बता दें कि राघव बहु-प्रतिभाशाली हैं और संगीत में गहरी रुचि रखते हैं।
इस दौरान आयोजित सोलो डांस प्रतियोगिता को नीरज यादव ने जज किया, जो कोरियोग्राफर हैं। उत्सव का आखिरी कार्यक्रम टैलेंट हंट इवेंट रहा। जो एक फैशन और टैलेंट इवेंट था, जिसे अवंति नागरल ने जज किया। अवंती एक बॉम्बे और बोस्टन आधारित कलाकार और निर्माता है। कार्यक्रम में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और पंजाबी गीतों के साथ, सशक्तिकरण और वैश्विक आवाज प्रमुख बुलंद करते हुए, इस उत्सव की समाप्ति हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।