समुद्री तूफान डेल्टा को लेकर लुइसियाना में आपातकाल की घोषणा

NASA

वाशिंगटन। समुद्री तूफान डेल्टा की चपेट में आये अमेरिकी राज्य लुइसियाना में आपातकाल की घोषणा की गई है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा ,”राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लुइसियाना में आपातकाल लागू हाेने की घोषणा की है ताकि पांच अक्टूबर को आये समुद्री तूफान डेल्टा से हुए नुकसान से उबरने में राज्य,जनजातीय इलाकों और स्थानीय प्रशासन को सहायत प्रदान की जा सके। राज्य में तूफान का कहर जारी है।” आपातकाल लागू होने पर राज्य सरकारों को केन्द्र की सहायता मिलने का रास्ता प्रशस्त हो जाता है। राष्ट्रीय तूफान केन्द्र ने कल ट्वीट करके कहा,”अमेरिकी तट के नजदीक आने पर समुद्री तूफान का दायार बढ़ गया जिससे उसके वेग में आने पर जानमाल की क्षति की आशंका गहरा गई।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।