- अफवाहों से रहा तनाव जारी
- कलेक्टर व एसपी करते रहे गश्त
BheelWada, SachKahoon News: भीलवाड़ा जिले के शास्त्री नगर में रविवार को धार्मिक जुलूस पर पथराव मामले में सोमवार को भी तनाव बना हुआ है। लोगों द्वारा अफवाह फैला कर सनसनी फैलाने के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करवा दी है। पांच थानों की पुलिस को संवेदनशील जगह पर तैनात की किया है। मौके पर मौजूद आला अफसर लोगों को शांत करने के प्रयास में जुटे है। पुलिस ने देर रात चार अलग-अलग जगह दबिश देकर पन्द्रह लोगों को हिरासत में लिया है। पांच दिन बाद ही भीलवाड़ा में फिर से तनाव हो गया है। रविवार को एक धार्मिक झुलूस पर पथराव के बाद दो समुदाय आपस में भिड़ गए। झगड़े में दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने छापे मारी में करीब पन्द्रह लोगों को हिरासत में लिया है दोनों ही पक्ष के यह लोग पांच-सात दिन से जिले में चल रहे उप्रदव को भड़काने में लगे थे। जिला प्रशासन ने शाम तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करवा दी ताकि सोशियल मीडिया के जरीए अफवाह नहीं फैलाई जा सके। आईजी अजमेर रेंज मालिनी अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करने के बाद जिला एसपी समेत आरएसी के जवान संवदेनशील क्षेत्र में तैनात किए है। पुलिस शांति समिति के पदाधिकारियों के माध्यम से जिलें में शांति बहाली के प्रयास में लगी है। समाचार लिखे जाने तक शास्त्रीनगर इलाके में धारा 144 लगा रखी है।
धार्मिक जुलूस पर पथराव मामले में सोमवार को भी तनाव बना हुआ है। लोगों द्वारा अफवाह फैला कर सनसनी फैलाने के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करवा दी है। पांच थानों की पुलिस को संवेदनशील जगह पर तैनात की किया है। मौके पर मौजूद आला अफसर लोगो को शांत करने के प्रयास में जुटे है। पुलिस ने देर रात चार अलग-अलग जगह दबिश देकर पन्द्रह लोगों को हिरासत में लिया है।