सरकारी स्कूल संधू पत्ती व हंडियाया में लगा सोलर सिस्टम
बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाने की प्रक्रिया जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर व उप जिला शिक्षा अधिकारी हरकंवलजीत कौर ने बताया कि जिले के स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाने की पहलकदमी की जा रही है। इससे स्कूलों का आर्थिक बोझ कम होगा। जिला बरनाला के 37 अपर प्राइमरी स्कूलों में सोलर सिस्टम के लिए पहलकदमी की जा रही है, जो प्रक्रिया अधीन है। सहायक जिला मैटर स्मार्ट स्कूल मगिदरजीत सिंह ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हंडियाया में सोलर सिस्टम लगाने की प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है।
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंटरी वसुंधरा कपिला ने बताया कि 33 प्राइमरी स्कूलों में सोलर सिस्टम प्रक्रिया अधीन है। संधू पत्ती स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. रविदरपाल सिंह ने बताया कि यह सिस्टम स्कूल के लिए वरदान साबित होगा। शिक्षा अधिकारियों की अगुआई में यह प्रक्रिया मुकम्मल की गई। हंडियाया स्कूल के प्रिसिपल हरनेक सिंह ने बताया कि स्कूल में सोलर सिस्टम अधीन मीटर लग चुके हैं। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन लखविदर कुमार, कमेटी सदस्य सुखदेव सिंह, हरबंस सिंह, राहुल शर्मा, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।