विस चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी के दौरान अन्तरराज्य नाका पर की कार्यवाही
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। फेफाना थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए एक कैंटर से 7 लाख 15 हजार 500 रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की। यह कार्यवाही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मध्यनजर अन्तरराज्य नाका पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस के अनुसार बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशानुसार फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को विधान सभा चुनाव के मध्यनजर अन्तरराज्य नाका पॉइन्ट रतनपुरा पर नाकाबंदी कर रखी थी। Hanumangarh News
नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने कैंटर नम्बर एचआर 62-9641 को रूकवाकर तलाशी ली तो केबिन में 7 लाख 15 हजार 500 रुपए की राशि रखी हुई थी। लेकिन कैंटर मालिक कृष्ण पुत्र रिड़माल भाट निवासी चक्का पीएस राणिया जिला सिरसा हरियाणा इन रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं ने पाया। इतनी अधिक मात्रा में नकद राशि का विधानसभा चुनाव के समय एक राज्य से दूसरे राज्य में लाना संदिग्ध होने व इस राशि के विधान सभा चुनाव में दुरूपयोग होने की सम्भावना के मध्यनजर पुलिस टीम की ओर से एफएसटी टीम प्रभारी राजेश कुमार लखेरा को मौका पर बुलाकर इस संदिग्ध राशि की जब्ती की कार्यवाही की गई। Hanumangarh News
गौरतलब है कि फेफाना पुलिस थाना के हरियाणा सीमा पर स्थित मुख्य मार्गों पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार स्थाई व अस्थाई नाकों पर हरियाणा राज्य से आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की सघन तलाशी व चैकिंग की कार्यवाही कर अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी कर संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस की ओर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर के अलावा एएसआई इन्द्राजसिंह, हैड कांस्टेबल शेरसिंह, कांस्टेबल धर्मराज, रमेश कुमार, राकेश व थानसिंह शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– RMGB Exciting Offers: त्यौहारों पर ये बैंक दे रहा है खास ऑफर! जानें, ऐसा क्या है खास?