जयपुर (एजेंसी)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा (Hooda) ने राबार्ट वाड्रा जमीन घोटाले में उनके नाम पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा है कि हरियाणा में एैसा कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ।
राफैल सौदे में भ्रष्टाचार के मामले में प्रेस कान्फ्रेस करने यहां आये हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जमीन मामले में कोई सच्चाई होती तो उनके खिलाफ सरकार मुकदमा दर्ज कराती लेकिन परदे के पीछे होकर एक निजी आदमी से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस मामले में एक आयोग भी मनाया था लेकिन उसकी रिपोर्ट का भी इंतजार नहीं किया गया और पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की रैलियों में भीड उमड रही है जिससे घबराकर भाजपा राजनीतिक बदले की भावना से कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।