हरियाणा : दो दिन में कोरोना के 106 मामले उजागर | Coronavirus
- मंगलवार को मिले 31 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 548
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। कोरोना महामारी की मार प्रदेश में बढ़ती जा रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब प्रदेश में कोरोना से केसों से राहत मिल रही हो। इस सप्ताह की शुरूआत Coronavirus के मामलों में बेहद गंभीर रही। सोमवार को 75 मामले आने के बाद मंगलवार को 31 मामलों ने प्रदेश के कुल केसों की संख्या 548 कर दी है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 11 मामले गुरुग्राम से आए हैं और झज्जर से 8 मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 31 मामले आए हैं। वहीं केवल दो ही मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक प्रदेश में 256 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब प्रदेश में कुल 286 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।
प्रदेश में 10 लाख लोगों पर सिर्फ 1614 टैस्ट
10 लाख लोगों पर केवल 1614 कोरोना टैस्ट हो रहे हैं और रिकवरी रेट गिर कर 46.72 फीसदी हो गया है। वहीं प्रदेश में मृत्यु दर 1.09 फीसदी जबकि कोविड-19 पॉजीटिव रेट 1.47 फीसदी है। वहीं प्रदेश में अब तक 40928 टैस्ट किए गए हैं वहीं कुल 36806 टैस्ट नैगेटिव आएं हैं। प्रदेश में हर 11 दिन में केस डबल हो रहे हैं।
133 जमाती संक्रमित मिले
प्रदेश में अब तक 133 जमाती संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा नूंह जिले से हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित पाए गए। इसके अलावा, पलवल 31, फरीदाबाद 23, गुरुग्राम 15, अम्बाला 5, पंचकूला 7, यमुनागर 3, भिवानी 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला। यह सभी मरकज से लौटे थे।
किस जिले में कितने मरीज
जिला कुल मरीज डिस्चार्ज
- गुरुग्राम 84 47
- सोनीपत 78 06
- फरीदाबाद 76 43
- झज्जर 64 00
- नूंह 59 53
- पलवल 36 32
- पानीपत 28 05
- पंचकूला 18 17
- अंबाला 37 11
- करनाल 09 05
- सिरसा 06 04
- फतेहाबाद 05 01
- यमुनानगर 08 03
- हिसार 04 03
- रोहतक 04 02
- भिवानी 03 03
- जींद 10 02
- कैथल 02 02
- कुरुक्षेत्र 02 02
- चरखीदादरी 01 01
- इटली निवासी 14 14
- कुल 548 256
बहादुरगढ़ में आठ और कोरोना संक्रमित मिले | Coronavirus
कोरोना का गढ़ बन चुके झज्जर के उपमंडल बहादुरगढ़ में मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 8 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इन 8 पॉजिटिव मामलों के साथ ही जिला में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 64 हो गई है। बहादुरगढ़ में मंगलवार को आए 8 नए केसोंं में से 5 का संबंध सब्जी मंडी से है और 3 सुल्तानपुरी दिल्ली के मजदूर हैं। गौरतलब है कि जिला झज्जर में जिस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है, उससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है।
झज्जर जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 64
बहादुरगढ़ जिले में ऐसा उपमंडल बना है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बहादुरगढ़ में जिस रफ्तार से कोरोना मरीज बढ़ रहे है उससे आसपास के गांवों के ग्रामीण भी चिंतित है। वहीं बहादुरगढ़ में अभी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला में बहादुरगढ़ कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रसाशन का पूरा जोर बहादुरगढ़ पर लगा है। आसपास के गांवों में एंबुलेंस भेज कर कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिंग, रैपिड टेट आदि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। झज्जर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।
चाचा की मौत के बाद भतीजा भी कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती | Coronavirus
पीजीआई में उपचार के दौरान हुई गुरूग्राम निवासी युवक की मौत के बाद उसका भतीजा भी संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है चाचा के पीजीआई में भर्ती होने के बाद से ही भतीजा पीजीआई में रूका हुआ था और इस दौरान वह कैंटीन सहित अन्य लोगों के संपर्क में भी रहा है। हालांकि पीजीआई प्रशासन इससे बेखबर था। संयोग वंश पीजीआई के एक रेजिडेंट डाक्टर की नजर किशोर पर पड़ी और उससे पूछताछ की। उसके बाद पता चला कि किशोर अपने चाचा के साथ पीजीआई में रह रहा था, उसके बाद किशोर के टैस्ट कराए गए तो वह कोरोना संक्रमित मिला, जिसको लेकर पीजीआई प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
कैंटीन सहित अन्य लोगों के संपर्क में भी रहा युवक
दरअसल 30 अप्रैल को गुरूग्राम निवासी एक युवक को कोरोना संक्रमित होने के चलते पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां तीन दिन पहले उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पीजीआई में उपचाराधीन रहते वक्त युवक का भतीजा देखरेख के लिए रूका हुआ था। युवक की मौत के बाद कागज कारवाई के लिए उसका भतीजा पीजीआई में डाक्टरों से सम्पर्क कर रहा था। इसी दौरान एक डाक्टर की नजर पर उस पर पड़ गई और डाक्टर ने किशोर में कुछ लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद उसके टैस्ट कराए गए, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है और उसे पीजीआई में भर्ती किया गया है।
डाक्टरों की विशेष टीम किशोर के ईलाज में जुटी हुई है। इस मामले में पीजीआई प्रशासन की बड़ी चूक रही है। चार दिन तक किशोर अपने चाचा के साथ पीजीआई में था और इस दौरान वह कई बार पीजीआई कैंटिन सहित अन्य लोगों से भी मिला है। किशोर की अब रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर पीजीआई प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
फरीदाबाद में गर्भवती महिला संक्रमित, बुजुर्ग हुआ ठीक
फरीदाबाद में मंगलवार को एक महिला संक्रमित पाई गई। वहीं एक बुजुर्ग ठीक हो गया। संक्रमित महिला ग्रीन फील्ड की रहने वाली बताई गई है। संक्रमित पाई गई महिला को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। महिला सात माह की गर्भवती बताई जा रही है। फरीदाबाद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राम भगत ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले भी बल्लभगढ़ में एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि ग्रीन फील्ड फरीदाबाद के कंटेनमेंट जोन में है और यहांं इससे पहले कई मामले पॉजिटिव पाए जा चुके है। वहीं आज एक एक्स सर्विस मेन बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत ली और पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गया, जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उक्त बुजुर्ग चावला कालोनी का रहने वाला बताया गया है, जो पिछले दिनों संक्रमित मिला था। चावला कालोनी भी कंटेनमेंट जोन में आती है।