ShriGangaNagar, SachKahoon News: उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार कोहरे के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की बहुत से रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है। जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 113007 हावड़ा-श्रीगंगानगर 17 दिसम्बर व गाड़ी संख्या 213008 श्रीगंगानगर-हावड़ा 19 दिसम्बर को रद्द की गई है। उन्होंने बताया कि प्रस्थान समय में कुछ गाड़ियों को परिवर्तित किया है उनमें 114854 जोधपुर-वाराणसी 9.30 के स्थान पर 11.30 बजे व 212413 अजमेर-जम्मूतवी 14.5 बजे के स्थान पर 18.00 बजे रवाना होगी।
देरी से चल रही रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या कहां से कहां तक देरी से
12181 जबलपुर-अजमेर 02 घंटे
12307 हावड़ा-जोधपुर 07 घंटे 25 मिनट
14321 बरेली-भुज 01 घंटे 25 मिनट
12555 गोरखपुर-हिसार 02 घंटे 40 मिनट
13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर 17 घंटे 50 मिनट
14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर 02 घंटे 30 मिनट
12414 जम्मुतवी-अजमेर 06 घंटे 30 मिनट
12315 सियालदाह-उदयपुर 22 घंटे 50 मिनट
12987 सियालदाह-अजमेर 08 घंटे
14863 वाराणसी-जोधपुर 05 घंटे 15 मिनट
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ 18 घंटे 50 मिनट
15269 मुजफरपुर-अहमदाबाद 10 घंटे 25 मिनट
15632 गौहाटी-बाड़मेर 13 घंटे 20 मिनट
15715 किशनगंज-अजमेर 07 घंटे 30 मिनट
18631 रांची-अजमेर 05 घंटे 35 मिनट