शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मंगलवार को कस्बे के गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाध्यापक राशिद अली चौहान ने किया। इस दौरान शैक्षणिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया, जिसमें प्ले कक्षा में प्रथम पुरस्कार शफिया, द्वितीय सनाया व तृतीय रब्बानी को मिला। नर्सरी-ए में प्रथम पुरस्कार अनाबिया, द्वितीय अनंत व तृतीय जैद ने हासिल किया। Kairana News
नर्सरी-बी में प्रथम पुरस्कार इनायत, द्वितीय मारिया व तृतीय आफ़िया ने प्राप्त किया। नर्सरी-सी में प्रथम पुरस्कार अलीना, द्वितीय हिमांशु व आतिका तथा तृतीय हस्सान को दिया गया। केजी-ए में प्रथम स्थान पर शाबान, द्वितीय पर आव्या व तृतीय पर बागे अमन रहे। केजी-बी में प्रथम फलक, द्वितीय शुभी व तृतीय इकरा रहे। पहली कक्षा में प्रथम स्थान पर मोहम्मद साद, द्वितीय पर अंशिका व तृतीय पर शौर्य रहे। दूसरी कक्षा में प्रथम पुरस्कार हबीबा, द्वितीय आरुष व तृतीय भावना को मिला। कक्षा तृतीय-ए में प्रथम पुरस्कार कुंज, द्वितीय अहमद व तृतीय आलिया को दिया गया। तृतीय-बी में नायाब प्रथम, मोहम्मद शाद द्वितीय व रिहान तृतीय स्थान पर रहे। Kairana News
कक्षा चार में प्रथम स्थान पर आफिया, द्वितीय पर कैफ व तृतीय स्थान पर अरीबा रहे। कक्षा पांच में प्रथम पुरस्कार जेबा, द्वितीय कृष व तृतीय एहतशा को मिला। छठी कक्षा में प्रथम मिस्बा, द्वितीय फिजा व तृतीय प्रियंका रहे। सातवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर कुश, द्वितीय पर खुशी व तृतीय पर हिमांशु रहे। कक्षा आठ में शादान प्रथम, जोया द्वितीय व फ़ायजा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का आयोजन व प्रबंध कायनात सिद्दीकी, आयशा सिद्दीका व तसखीर चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन उर्फी जैद द्वारा किया गया। इस अवसर पर पवन गोस्वामी, पवन कुमार, कायनात सिद्दीकी, नूरबी, आयशा सिद्दीका, रुखसार, पिंकी चौहान, क्षमा शर्मा, प्रभात गर्ग, शीबा मलिक, नेहा गर्ग, तनवीर रानी, शीतल गर्ग, तानिया गर्ग, अन्नू व चंचल आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गौ वंश का कत्लगाह बनी औरंगाबाद की अस्थाई गौशाला