प्रियंका प्रयागराज में पूजन के बाद तीन दिवसीय दौरे पर हुईं रवाना

Priyanka went on a three-day tour.

20 मार्च को यात्रा वाराणसी पहुंचेगी

प्रयागराज (एजेंसी)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रयागराज में संगम के किनारे लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चनाकर आरती उतारी। इसके बाद प्रियंका गांधी ने गंगा पूजन किया। श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूजा अर्चना करने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्तार्ओं से मुलाकात की। दौरान श्रीमती प्रियंका सुरक्षा घेरा तोड़ आम जन के बीच पहुंची। उन्होंने संगम तट पर मौजूद सैकड़ों उत्साही कांग्रेसियों और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने देश में शांति और सद्भाव की कामना की। मैं भगवान से कुछ नहीं मांगती। इससे पहले कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका गांधी के आने का मनैया घाट और संगम तट इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं कांग्रेस प्रदेश राज बब्बर भी संगम तट पर पहुंचे।

कांग्रेस महासचिव प्रयागराज से वाराणसी तक तीन दिवसीय गंगायात्रा के दौरान नेताओं, गरीबों-बुनकरों, किसानों से सीधा संवाद करेंगी। वह घाटों पर रुकेंगी और गांवों की गलियों में घूमेंगी भी। 20 मार्च को यात्रा वाराणसी पहुंचेगी। इस दौरान नाव पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है। कुछ युवाओं तथा छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ वह गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के मुद्दों, उद्योगों की खस्ताहाली पर चर्चा करेंगी। श्रीमती प्रियंका मांडा से सड़क मार्ग से महेवा-डेमूपुर होकर अतिथिगृह में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए महेश यादव के परिजनों से मिलेंगी। कई जगह रेत के टीले उभरने और गंगा में प्रवाह न होने की जानकारी उन्हें पहले ही दी जा चुकी है। अब वह अपनी इस यात्रा के दौरान सचाई देखेंगी। गंगा की दुर्दशा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरेंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।