पीएमश्री स्कूल कंवरपुरा ने स्वर्ण सहित जीते 8 पदक
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पीएम श्री विद्यालय कंवरपुरा के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण सहित 8 मैडल अपना दमखम दिखाते हुए हासिल किए। कंवरपुरा की प्रियंका ने सबसे लंबी छलांग लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं हनी ने रिले रेस में प्रदेशभर में चौथा स्थान हासिल किया। पदक विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में कंवरपुरा स्कूल द्वारा भव्य कार्यक्रम किया गया। वहीं गांववासियों ने भी होनहारों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर कुसुंभी गांव के मुख्य द्वार से इन बच्चों को खुली जीप में बैठाकर कंवरपुरा के श्रीबाला जी मंदिर तक लाया गया। Sirsa News
गांव की चौपाल में आयोजित सम्मान समारोह में किया सम्मानित | Sirsa News
बता दें कि करनाल में गत दिवस आयोजित पीएम श्री विद्यालय राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में जिले के 39 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंवरपुरा से भी 10 बच्चे ने जिले की टीम में भाग लिया। खास बात यह रही कि सरसा जिले के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में 18 मैडल जीते, जिसमें कंवरपुरा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 3 रजत सहित 8 मैडल जीते। पदक विजेताओं के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच राजू, किरण ग्रेवाल सहित विद्यालय प्राचार्य सरदार अरेवल सिंह और उनकी पूरी टीम को स मानित किया गया। रमन ढाका ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरानअभिमन्यु सिहाग, विक्रम लाखलाण, शंकर छिंपा, राजेंद्र राजपूत, सीनियर खिलाड़ी विशाल, लक्ष्य, जतिन, सनी, सचिन, अंकित, संजय, हरीश, सुजल, तुषार ने अहम भूमिका निभाई। Sirsa News
38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दबदबा