प्रियंका गांधी ने साझा किया बेरहमी का वीडियो

Priyanka Gandhi

बोली-अगर कार्रवाई नहीं हुई तो देश के सामने आ जाएगी सरकार की नीयत | Ruthlessness

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने एक वीडियो साझा कर फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। रविवार को जारी वीडियो में पुलिस जामिया के छात्रों पर कथित तौर पर निर्दयता से(Ruthlessness) लाठीचार्ज करती नजर आ रही है। प्रियंका ने कहा कि अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो सरकार की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी। उन्होंने गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस पर यह झूठ बोलने का भी आरोप लगाया कि लाइब्रेरी के भीतर जामिया के छात्रों की पिटाई नहीं की गई थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देखिए किस तरह दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी में छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिसवाला लाठियां चलाए जा रहा है।

गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस ने झूठ बोला

प्रियंका ने कहा कि गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुसकर किसी को नहीं पीटा। प्रियंका ने कहा कि जामिया के इस वीडियो को देखने के बाद अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो सरकार की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी।

प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे : प्रवीर रंजन

एक निजी चैनल के अनुसार विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया विभाग) प्रवीर रंजन ने कहा कि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि हम जारी जांच प्रक्रिया के तहत इसकी भी जांच करेंगे। इस 48 सेकेंड के वीडियो में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के सात से आठ कर्मी ओल्ड रीडिंग हॉल में प्रवेश करते और छात्रों को लाठी से पीटते हुए दिख रहे हैं।

क्या है वीडियो में

  • वीडियो में छात्र लाइब्रेरी में पढ़ रहे हैं
  • अचानक पुलिस और सुरक्षाबल आते हैं
  • तभी निर्दयता से लाठीचार्ज करना शुरू कर देते हैं
  • विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) बोले-जांच करेंगे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

 

Priyanka Gandhi has shared a video of