उप्र: चार दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचीं प्रियंका

priyanka gandhi

प्रयागराज से वाराणसी तक 140 किलोमीटर का सफर स्टीमर से तय करेंगी

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार सुबह उत्तरप्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। वे आज यहां लखनऊ में कांग्रेस (priyanka gandhi) के टिकट पर पिछले कुछ चुनाव लड़े उम्मीदवारों और जन प्रतिनिधियों की बैठक लेंगी। वे सोमवार को प्रयागराज के छतनाग से वाराणसी के लिए स्टीमर से रवाना होंगी। 140 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान वे कई गांवों में रुकेंगी और लोगों से मुलाकात करेंगी। लखनऊ पहुंचने से पहले प्रियंका ने एक पत्र जारी किया।

इसमें उन्होंने कहा, ‘प्रदेश की राजनीति में एक ठहराव के कारण आज युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर परेशानी में हैं। वे अपनी बात अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं। लेकिन राजनीतिक गुणा- गणित के शोर में युवाओं, महिलाओं, किसानों व मजदूरों की आवाज प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह गायब है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस धरती से आत्मिक रुप से जुड़ी रही हूं। मैं मानती हूं कि प्रदेश में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की शुरूआत आपकी बात (priyanka gandhi) सुने बगैर आपकी पीड़ा साझा किए बगैर नहीं हो सकती है। इसलिए सीधा आपसे एक सच्चा संवाद करने मैं आपके द्वार पहुंच रही हूं।’

मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हैं कि आपकी बातों को सुनकर सच्चाई व संकल्प की बुनियाद पर हम राजनीति में परिवर्तन लाएंगे। हमें एक साथ मिलकर आपके मुद्दों को हल करने की तरफ बढ़ेंगे। गंगा सच्चाई और समानता का प्रतीक है। और हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का चिन्ह है। वे किसी से भेदभाव नहीं करतीं। गंगा जी उत्तरप्रदेश का सहारा है। मैं गंगा जी का सहारा लेकर भी आपके बीच पहुंचूंगी।’

प्रियंका सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्रयागराज में संगम जाकर पूजा-अर्चना करेंगी। प्रयागराज जिले के छतनाग, दुमदुमा, सिरसा और कौधरिया इलाकों में लोगों से मिलेंगी। जहां सड़क है वहां कार से जाएंगी और नदी से सटे गांवों में स्टीमर से पहुंचेंगी। वे सोमवार को ही प्रयागराज से भदोही के सीतामणी और रामपुर घाट होते हुए मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंचेंगी। वे यहां कालीन बुनकरों से लेकर वकीलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। वहीं रात्रि विश्राम करेंगी। इससे पहले वे यहां एक मंदिर भी जाएंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।