स्कूल खोलने की तिथि की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी
-
राज्य स्तरीय बैठक में 300 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग
सच कहूँ/इन्द्रवेश भिवानी। फैडरेशन ऑफ़ प्राईवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खोलने की तिथि की घोषणा 20 फरवरी को यहां वैश्य मॉडल स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिया जाएगा। बैठक में पूरे हरियाणा भर से 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह बात फैडरेशन ऑफ़ प्राईवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राम अवतार शर्मा ने बुधवार को यहां विजय नगर स्थित हैप्पी हाई स्कूल में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही।
रामअवतार शर्मा ने कहा कि सरकार ने कक्षा पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को अभी नहीं खोला है। ऐसे में निजी स्कूल संचालकों को काफी परेशानी हो रही है। पहले सरकार ने 15 फरवरी से स्कूल खोलने की बात कही थी लेकिन अब अपना बयान पलटते हुए सरकार ने कहा है कि आगामी 1 मई से सत्र शुरू किया जाएगा। रामअवतार शर्मा ने कहा कि उन्हें एतराज नहीं है कि सरकारी स्कूल चाहे सरकार 1 मई से खोल दें, लेकिन निजी स्कूलों पर यह फैसला लागू नहीं होने देंगे।
भाजपा ने सत्ता में आते ही स्कूल बसों पर लगा दिया पैसेंजर टैक्स
महासचिव राम अवतार शर्मा ने कहा कि सन् 2007 में जब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी तो उस दौरान प्राइवेट स्कूल संचालकों ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर पैसेंजर टैक्स माफ करने की मांग की थी। उस दौरान भाजपा हरियाणा के अध्यक्ष भाजपा रामबिलास शर्मा व भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने निजी स्कूल संचालकों की मांगों का समर्थन किया था लेकिन आज जब हरियाणा में भाजपा सत्ता में आई तो स्कूल बसों पर पैसेंजर टैक्स लगा दिया उस दौरान तो भाजपा नेताओं को स्कूल संचालकों की पैसेंजर टैक्स हटाने की मांग जायज लगती थी, लेकिन आज जब इनकी सच्चाई तो यह मांग को अनुचित लग रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।