यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर उठाई मांग
-
उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। एक तरफ भाजपा सरकार स्वयं शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने की बात करती है, वही दूसरी तरफ स्वयं सरकार द्वारा शुरू किए नियम 134ए के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों का दाखिला नहीं हो पा रहा है। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जाता दिखाई दे रही है। नियम-134ए के तहत बच्चों का दाखिला स्कूलों में करवाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को यूथ कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार व निजी स्कूलों के आपसी मतभेद का खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के प्रति भी अपनी दोहरी नीति अपना रही है, एक तरफ तो सरकार कहती है कि शिक्षा के स्तर को बढ़ावा दिया जा रहा है। वही दूसरी तरफ 134ए की परीक्षाएं करवाने के बाद भी स्कूलों में ही बच्चों का दाखिला नहीं हो रहा है, जिसके चलते बच्चों के अभिभावक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लग रही है। शर्मा ने कहा कि 134ए के तहत स्कूलों में दाखिला की अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गई है, लेकिन निजी स्कूल संचालक कहते हैं कि जब सरकार उन्हें रुपए देगी, वे तभी बच्चों का दाखिला करेंगे। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इसीलिए उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप मांग की है कि वे निजी स्कूलों को सख्त निर्देश दे कि 134ए के तहत बच्चों का दाखिला करें, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो। इस अवसर पर सुधांशु, गौरव, सचिन, दीपक, जतिन, अमित, हर्ष, मोनू, हिमांशु, प्रमोद सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।