भिवानी में जल्द खुलेंगे प्राइवेट स्कूल

private school

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान ने दिया ब्यान

(Private school)

भिवानी (सच कहूँ ब्यूरो)। भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामअवतार शर्मा ने कहा कि जल्द ही प्राइवेट स्कूलों के प्रशासनिक भवन को खोल दिया जाएगा। रामअवतार शर्मा स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर में वीरवार को पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। (Private school) पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामअवतार शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह पहले एसोसिएशन का एक प्रीतिनिधिमण्डल प्रशासनिक भवन खोलने के संदर्भ में विभाग के एसीएस से मिला था। साथ ही विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिक्षा मंत्री व मुख्य सचिव से इस बारे में बात की और प्रशासनिक भवन बंद होने के कारण प्राइवेट स्कूलों को आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया।

बोले-स्टाफ को वेतन देने में आ रही दिक्कतें

शिक्षा मंत्री को बताया गया कि स्कूलों की बिल्डिंग की किसी प्रकार की सफाई नहीं हो पा रही है, किसी प्रकार के स्कूल के रिकॉर्ड अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, स्टाफ सदस्यों को वेतन देने के लिए भी आॅफिस खोलना पड़ेगा। सबसे मुख्य दिक्कत है कि ज्यादातर अभिभावक फीस नकद देते हैं, इसलिए आॅनलाइन फीस बहुत कम आ रही थी, जिससे स्कूलों को अपने स्टाफ को सैलरी देने में दिक्कत आ रही है। रामअवतार शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांग को स्वीकार कर विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं और एक दो दिन में प्रशासनिक भवन खुलने का पत्र जारी कर दिया जाएगा।

प्राइवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन में फीस लिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि संकट कि इस घड़ी में प्राइवेट स्कूल हरियाणा सरकार के साथ हैं और जो आदेश सरकार और शिक्षा विभाग देगा प्राइवेट स्कूल उसका पालन करेंगे। अभी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने के लिए निर्देश दिए हैं तो सभी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही अभिभावकों से ले रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का फीस माफी का कोई निर्णय नहीं है, इसलिए अभिभावक अपने स्कूलों की फीस दें। जिन अभिभावकों को फीस देने में परेशानी है वे स्कूल को बताएं, हम हर सम्भव सहयोग करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।