134-ए के तहत नहीं करेंगे इस बार दाखिले

private school association - Haryana - Sach Kahoon News

 प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया फैसला

  •  पिछले 3 सालों से पैसा नहीं दे रही सरकार

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। प्राइवेट स्कूल इस वर्ष से 134ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिले नहीं करेंगे। एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने त भिवानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से उन्हें 134ए के तहत सरकार द्वारा बच्चों की फीस के पैसे नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश महासचिव रामावतार शर्मा ने कहा कि सरकार से बार-बार बातचीत हुई है, लेकिन अधिकारी केवल गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि या तो सरकार उनके बकाया करोड़ों रुपये दे वरना इस बार वे दाखिल नहीं देंगे।

रामावतार शर्मा ने कहा कि उनके पास अभी ऐसे साढ़े 3 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनकी फीस अभी तक नहीं उपलब्ध हो पाई है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई है, बार-बार केवल कोरे आश्वासन दिए गए हैं। कागजों में सरकार पैसे देती है, लेकिन जब अधिकारियों के पास जाते हैं, तब गोल मोल जवाब मिलता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।