134-ए के तहत नहीं करेंगे इस बार दाखिले

private school association - Haryana - Sach Kahoon News

 प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया फैसला

  •  पिछले 3 सालों से पैसा नहीं दे रही सरकार

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। प्राइवेट स्कूल इस वर्ष से 134ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिले नहीं करेंगे। एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने त भिवानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से उन्हें 134ए के तहत सरकार द्वारा बच्चों की फीस के पैसे नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश महासचिव रामावतार शर्मा ने कहा कि सरकार से बार-बार बातचीत हुई है, लेकिन अधिकारी केवल गोल-मोल जवाब दे रहे हैं।

जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि या तो सरकार उनके बकाया करोड़ों रुपये दे वरना इस बार वे दाखिल नहीं देंगे। रामावतार शर्मा ने कहा कि उनके पास अभी ऐसे साढ़े 3 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनकी फीस अभी तक नहीं उपलब्ध हो पाई है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई है, बार-बार केवल कोरे आश्वासन दिए गए हैं। कागजों में सरकार पैसे देती है, लेकिन जब अधिकारियों के पास जाते हैं, तब गोल मोल जवाब मिलता है।