मैक्सिको: लास वेगास से आ रहा निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त, 13 लोगों की मौत की आशंका

Private jet crashes

अधिकारियों के मुताबिक विमान में 11 यात्री और चालक दल के 2 सदस्य थे

बॉम्बार्डियर चैलेंजर 601 जेट ने शनिवार देर रात लास वेगास से मॉन्टेरी के लिए उड़ान भरी थी

वॉशिंगटन। लास वेगास से आ रहा एक निजी जेट मैक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत और बचाव दल ने सोमवार (Private jet crashes) को उसका मलबा बरामद कर लिया। हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

एक अधिकारी ने बताया कि बॉम्बार्डियर चैलेंजर 601 जेट ने शनिवार देर रात लास वेगास से मॉन्टेरी के लिए उड़ान भरी थी। रविवार को उत्तरी मैक्सिको में कोएहिला राज्य के पास इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स से संपर्क टूट गया था। विमान के रडार से गायब होने के बाद खोज और बचाव मिशन शुरू किया गया था।

इससे पहले मैक्सिकन परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं कि कोई भी यात्री बचा है या नहीं। फ्लाइट प्लान में बताया गया है कि विमान में 11 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों ने माना है कि विमान में चालक दल के दो सदस्य थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।