चलती निजी बस में लगी आग, एक यात्री जिंदा जला

Private bus fire

दमकल की मदद से आग पर काबू पाया | Private bus fire

जयपुर (एजेंसी)। जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में अलसुबह चलती निजी बस (Private bus fire) में भीषण आग गई। इसके बाद बस में सवार यात्रियों व चालक—खलासी ने कूदकर जान बचाई। चंद मिनटों में बस जलकर हुई खाक। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक यात्री जिंदा जल गया। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर दूद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। शुरूआती जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

निजी बस 45 यात्रियों को लेकर जयपुर से उदयपुर जा रही थी |Private bus fire

जानकारी के अनुसार एक निजी बस 45 यात्रियों को लेकर जयपुर से उदयपुर जा रही थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे मोखमपुरा के समीप बंबोरिया की ढाणी के पास ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलता देख बस को रोक लिया। ड्राइवर में शोर मचा और यात्रियों को बस से उतरने को कहा। सोए हुए यात्री अचानक हड़बड़ाहट में उठे और तेजी से बस से उतर गए। हादसे में एक यात्री की जान चली गई। जलने से उसका शव कंकाल में बदल गया। बस की आग बुझने के बाद बस की चैकिंग के दौरान पुलिस को शव का पता चला।

जलकर खाक हुई बस

  • बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
  • बस देखते ही देखते पूरी तरह आग की चपेट में आ गई धू-धूकर जलने लगी।
  • सूचना पर मौके पर पहुंची दूदू पुलिस और दमकल में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
  • लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी।
  • हादसे के बाद ट्रैफिक जाम लग गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।