चालक को नींद आने के कारण हुआ हादसा
-
पंजाब के सायना गाँव में धान लगाने जा रहे थे श्रमिक
सच कहूँ/बिन्टू सिंह, नरवाना। गांव बेलरखां के निकट बुधवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पटल गई। हादसे में दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद, नरवाना व पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिवार जनों को सौंप दिए। बस में मौजूद सवारियों के अनुसार चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बिहार के सुपौल जिले से पंजाब के गांव सायना जिला बरनाला (पंजाब) के लिए निजी बस रवाना हुई थी। बस में धान लगाने के लिए प्रवासी 74 श्रमिक सवार थे। गांव बेलरखां के निकट पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराई और पलट गई। इसमें गांव गिदराही जिला सुपौल (बिहार) निवासी सुरेश मंडल (45) और गांव कटिया जिला सुपौल (बिहार) निवासी गणेशी सिंह (56) की मौत हो गई जबकि बस में सवार 15 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी साधुराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को निकाल उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। इनमें से नौ घायलों को जींद व पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है, जबकि छह लोगों को हलकी चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मृतक सुरेश मंडल के भाई दिनेश के ब्यान बस चालक पंजाब के लुधियाना के गांव मल्ला निवासी सरजीत के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।