हरियाणा से पहला छात्र है पृथ्वीराज, जिसे मिलेगी छात्रवृति | Kings Mad School
रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। जींद रोड स्थित आर के डी स्कूल के छठी कक्षा के छात्र पृथ्वीराज का चयन लंदन के किंग्स मेड स्कूल (Kings Mad School) में हुआ है। उनका यह चयन दो सौ प्रश्नों को 40 मिनट में आनलाइन वीडियोग्राफी द्वारा हल करने पर हुआ है। मंगलवार को मैना पर्यटन केन्द्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्कूल के प्राचार्य संदीप दलाल ने बताया कि इस आॅनलाइन टेस्ट में पूरे भारत वर्ष में लगभग सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से केवल नौ विद्यार्थियों का चयन पूरे देश से हुआ है और हरियाणा प्रदेश से पृथ्वीराज ही ऐसा छात्र है, जिसे इतने कम समय में प्रश्न हल करने पर छात्रवृत्ति के लिए चयन किया गया। उन्होने बताया कि किंग्स मेड स्कूल में एक साल की फीस लगभग 19 लाख रूपए होती है, जिसमें से पृथ्वीराज को 40 प्रतिशत लगभग 7 लाख 80 हजार रूपए की छात्रवृति प्राप्त होगी।
भारत से लगभग 100 विद्यार्थियों ने दिया आनलाइन टेस्ट, 9 का चयन
स्कूल के निर्देशक अशोक दलाल ने कहा कि अगर विद्यार्थियों में लगन हो और शिक्षा के प्रति जनून हो तो वह हर मंजिल को प्राप्त कर सकता है। इसका उदाहरण स्कूल के छात्र पृथ्वीराज है, जिसने मात्र इतने कम समय में आनलाइन परीक्षा में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज को साढे पांच साल के लिए लंदन का वीजा मिला है और वह इसके बाद वहां का नागरिक बन सकेगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज ने स्कूल, शहर और हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें