बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा
पटियाला/पातड़ां। गांव हर्याऊ कलां के निवासी सचखंडवासी प्रेमी प्रीतम सिंह इन्सां जो आज अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में जा बिराजे थे उनके परिवार की ओर से उनका मृत शरीर डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं चलते मेडीकल रिसर्च के लिए दान किया गया। इस मौके गांव के सरपंच अजैब सिंह ने विशेष तौर पर पहुंच कर प्रेमी प्रीतम इन्सां के मृतक शरीर को मेडीकल रिसर्च के लिए राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला के लिए झंडी देकर रवाना किया। इस मौके बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के भाई व बहनों के अलावा, रिश्तेदारों और बड़ी संख्या में साध संगत ने अंतिम यात्रा में पहुंचे व ‘प्रेमी प्र्रीतम इन्सां अमर रहे’ के नारे भी लगाए।
इस मौके उनकी बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया। इस मौके विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि इस परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा होने के कारण शरीर दान करने जैसा महान कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेजों के पास मृत मानवीय शरीरों की कमी रहती है। क्योंकि इस तरह शरीर दान करने से डॉक्टर विज्ञान की ओर से नयी रिसर्च की जाती हैं। जिस के निष्कर्ष के तौर पर आज शरीर के बहुत से अंग बदल कर कई जरूरतमंद लोगों के काम आ रहे हैं। खास कर आंखों की बहुत बड़े स्तर पर तबदीली हो रही है। गुर्दे भी बदले जा रहे हैं। वक्ताओं ने लोगों से अपील की कि वह डेरा प्रेमियों से शिक्षा लेकर अधिक से अधिक शरीर दान करें।