खुला बंदी शिविर से फरार हुआ कैदी

Prisoner Escaped
Prisoner Escaped: खुला बंदी शिविर से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोलूवाला की श्री श्याम नंदी गोशाला समिति (Shri Shyam Nandi Gaushala Samiti) में संचालित खुला बंदी शिविर से एक कैदी फरार हो गया। सुबह की हाजरी में उक्त कैदी के अनुपस्थित मिलने पर शिविर कर्मचारियों को इसका पता चला। खुली जेल के प्रभारी की ओर से इस संबंध में फरार हुए कैदी के खिलाफ गोलूवाला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार मुख्य प्रहरी व श्री श्याम नंदी गोशाला समिति गोलूवाला के प्रभारी कमलेश कुमार ने लिखित रिपोर्ट दी कि खुला बंदी शिविर श्री श्याम नंदी गोशाला समिति पर रविवार सुबह की हाजरी लेने पर कैदी कुणाल उर्फ सोनू पुत्र शंकर सिंह राजपूत निवासी नाथ मोहल्ला आलमपुर पीएस कोतवाली जिला सवाई माधोपुर उपस्थित नहीं मिला। सभी जगह तलाशने पर भी कहीं पता नहीं चला। कैदी कुणाल उर्फ सोनू किसी समय खुला बंदी शिविर से भाग गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रामप्रताप को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– ससुराल पक्ष के लोगों ने की युवक की धुनाई