Kanwariyas Safety : कांवडिय़ों की सुरक्षा को मिलेगी प्राथमिकता: एसपी

Sirsa News
Kanwariyas Safety : कांवडिय़ों की सुरक्षा को मिलेगी प्राथमिकता: एसपी

Kanwariyas Safety : कहा, कांवडि़ए भी करें सरकारी गाइडलाइन की पालना

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरिद्वार व नीलकंठ इत्यादि धार्मिक स्थानों से कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला पुलिस के लिए प्राथमिकता होगी और इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस सिलसिले में जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि कांवड़ यात्रा व कांवडिय़ों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। Sirsa News

थाना प्रभारियों को दिए दिशा निर्देश

जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि इस यात्रा की बेहतर व्यवस्था के संदर्भ में जिला से गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा उनकी पूर्ण चौकसी बरतने को कहा है। साथ ही उन्होंने जिला पुलिस की ओर से कांवड़ लेकर आने वालों श्रद्धालुओं से सहयोग की भी अपील की है।

उन्होंने बताया कि आगामी 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु अक्सर हरिद्वार व नीलकंठ इत्यादि धार्मिक स्थानों से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। पंजाब व राजस्थान के लाखों कांवड़ यात्री जिला सरसा से होकर गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला में पहले से मुख्य बिंदुओं पर नाके स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा इंटर स्टेट नाके भी लगाए गए हैं और जिन भी मार्गों से कांवड़ यात्री गुजरेंगे, उन सभी मार्गों पर पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के अलावा मुख्य चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। Sirsa News

24 घंटे होगी पेट्रोलिंग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवडिय़ों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस की सभी ई-आरवी डायल 112 सेवा व जिला पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर, पेट्रोलिंग तथा पैदल गश्त पार्टियां कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहेंगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, क्रेन व एंबुलेंस की व्यवस्था भी अलग से करवाई गई है। यातायात थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए हैं कि जिला में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की यातायात तथा दुर्घटना संबंधी बाधा उत्पन्न न होने पाए।

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना करें। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के खाने पीने और उनके ठहरने के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाते हैं, इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचित करें तथा नियमों की पालना करते हुए सड़क से करीब 50 फुट दूरी पर पंडाल लगाएं और पार्किंग की व्यवस्था भी सड़क से दूर रखें। इसके अलावा डीजे या लाउड स्पीकर का प्रयोग न करें तथा सड़क किनारे सुरक्षित दिशा में यात्रा करें। Sirsa News

Nayab Singh Saini : सरसा में सीएम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लेंगे हिस्सा!