प्राथमिकता बीजेपी, टिकट नहीं मिली तो भाजपा अपना देखें और मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा: रणजीत सिंह

Ranjit Singh Chautala
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह की फाईल फोटो

सरसा/कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। मेरा चुनाव लड़ना निश्चित है। वह सबसे पहले भाजपा की तरफ से चुनाव लडऩा चाहते है। यदि भाजपा उनकी अनदेखी करती है तो भाजपा अपनी देखे और मैं अपना चुनाव लडूंगा। यह बात हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला (Chaudhary Ranjit Singh Chautala) ने कालांवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं। Sirsa News

चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि वह भाजपा छोडऩे की बात नहीं कर रहे। भाजपा ने उन्हें आधे घंटे पहले भाजपा में शामिल करके टिकट देकर लोकसभा चुनाव लड़वाया। फिर जब नायब सैनी मुख्यमंत्री बने तब भी उन्हें टॉप पांच कैबिनेट में रखा। लेकिन अब नई कमेटी बनाई गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी गोपाल कांडा के घर गए और फिर यह बयान देना कि वह एलायंस के साथ 15 सीटों पर लड़ेंगे। यह उन्हें ठीक नहीं लगा।

सबसे बड़ी रैली उन्होंने ही की है | Sirsa News

उन्होंने कहा कि वह चौधरी देवीलाल के बेटे हैं। प्रदेश में चाहे अमित शाह आए हो, चाहे जेपी नड्डा आए हो सबसे बड़ी रैली उन्होंने ही की है। प्रदेश के हर हलके में 2 से 4 हजार उनका वोट बैंक है। कालांवाली में भी वह अपना 15 से 20 प्रतिशत वोट बैंक मानते है। उनका वोट बैंक उनके साथ है और वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन प्राथमिकता भाजपा की तरफ से लडऩे की रहेगी। उन्होंने कहा कि हलोपा के द्वारा रानियां से उम्मीदवार घोषित करने के बाद उनके कार्यकर्ताओं ने संदेश दिया कि आप आए और बैठक करें। इसी सिलसिले में वह रानियां में बैठक करके आए है। उनके कार्यकर्ताओं का कहना है कि आप चुनाव लड़े।

वहीं चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हाथ मिलाने के सवाल पर कहा कि यह समय की बात है, राजनीति में समय बदलता रहता है। वे रानियां से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी, इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री से उनकी जो मुलाकात हुई थी, वह उन्हें बधाई देने गए थे। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, वह इस लिहाज से गए थे। इस मौके पर ठेकेदार केशव गोयल, असीम गोयल, चरणदास गर्ग, संजय दानेवालिया, हरीश सिंगला, योगेश जैन, रिंपी गोयल, नितिन गर्ग सहित कई सदस्य मौजूद रहे। Sirsa News

Badlapur Sexual Abuse : नर्सरी की मासूमों के साथ हैवानियत, ट्रेनें रोकी, पुलिस पर पथराव!