जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी (Principal Secretary to Government) वैभव गालरिया ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाये। Rajasthan News
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक
वैभव गालरिया पंत कृषि भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि बुवाई का मौसम होने के कारण विभागीय अधिकारी फिल्ड में उपस्थित रहकर बीज व उर्वरकों की उपलब्धता व गुणवत्ता का ध्यान रखें। विशेष तौर पर कृषकों को डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) को काम में लेने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में बीमा क्लेम में किसानों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए फसल कटाई प्रयोगो का पूर्ण ध्यान रखा जाये। गालरिया ने कहा कि जिलों में कार्यरत अधिकारी बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शत-प्रतिशत क्रियान्वित करें। कृषि अधिकारी ज्यादा से ज्यादा कृषकों को योजनाओं की जानकारी दें, जिसे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने फार्म पौण्ड, डिग्गी, पाईप लाईन, कृषि यन्त्र, तारबंदी, पॉली हाऊस, ग्रीन हाऊस, सोलर पम्प, ड्रिप, स्प्रिंक्लर, मिनी स्प्रिंक्लर की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राज्यभर में चलाये जा रहे विशेष गुण नियंत्रण अभियान, बीज मिनिकिट वितरण और बीज व उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में आयुक्त उद्यानिकी जयसिंह और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही बैठक में समस्त खण्ड स्तरीय अतिरिक्त निदेशक कृषि, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, संयुक्त निदेशक (उद्यान) खण्ड समस्त, उप निदेशक (उद्यान) समस्त वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से जुडे़। Rajasthan News
Farmers News : घर के आगे ढोल बजवाकर कर्ज तले दबे किसान को किया जलील