खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: हरियाणा स्टेट सीनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि हिसार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के प्रिंस ने 75 किग्रा भारवर्ग में ब्राँज मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप, नवीन, पिंकु ने प्रिंस का स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि बच्चों के सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से उन्हें सफलता प्राप्त होती है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग खेल में अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 20 व नेशनल लेवल पर 136 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– IMD Alerts Delhi: सर्दी के साथ बढ़ेगी परेशानी, आईएमडी ने किया अलर्ट जारी! इस दिन हो सकती है भारी बारि…