प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर चर्चा निराशाजनक : गहलोत

Prime Ministers decision on corona with chief ministers disappointing: Gehlot
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ पर चर्चा को देख कर निराशा हुई है। गहलोत ने बुधवार को कहा कि अब तक हर राज्य को कोविड-19 का सामना करने के लिए सर्वोत्तम उपायों के बारे में पता चल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज की वर्चुअल कांफ्रेंस में यह देख कर निराशा हुई कि केंद्र और राज्यों के समक्ष जो चुनौतियां और बाधाएं हैं, उन पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस बात पर चर्चा होनी चाहिए थी कि केंद्र किस प्रकार से राज्यों की लॉकडाउन के बाद की कठिनाइयों से उबरने में मदद करेगा। गौरतलब है कि राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले 13 हजार से अधिक हो गए और इससे मरने वालों की संख्या 309 हो गई। देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 354065 और मरने वालों का आकड़ों 11903 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।