नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन के निमंत्रण पर जलवायु पर विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री गुरूवार शाम को विश्व नेताओं के पहले सत्र में अपनी बात रखेंगे जिसका विषय है ‘वर्ष 2030 के लिए हमारी सामूहिक तेज दौड़। शिखर सम्मेलन में लगभग 40 अन्य वैश्विक नेता भाग ले रहे हैं। ये नेता उन देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे जो प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच (भारत भी इसका सदस्य हैं) के सदस्य हैं। ये देश अन्य बातों के अलावा जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील हैं।
नेता जलवायु परिवर्तन, जलवायु गतिविधियों को बढ़ाने, जलवायु शमन और अनुकूलन, प्रकृति आधारित समाधान और जलवायु सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा के लिए तकनीकी नवाचारों के लिए धनराशि जुटाएंगे। ये नेता इस बात पर भी विचार-विमर्श करेंगे कि राष्ट्रीय परिस्थितियों और स्थायी विकास प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए, दुनिया समावेशी और लचीले आर्थिक विकास के साथ जलवायु कार्य को कैसे कर सकती है। शिखर सम्मेलन जलवायु से जुड़े मुद्दों पर केन्द्रित वैश्विक बैठकों की श्रृंखला का एक हिस्सा है ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।