कोरोना के चलते लिया निर्णय
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) सीबीएसई की दसवीं की परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों के साथ बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया। निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार बारहवीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल एक जून को देश में कोरोना की स्थिति को देखकर तैयार किया जाएगा। तय समय से 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षा के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि चार मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है जबकि 10वीं की परीक्षाएं जो चार मई से 14 जून तक होनी थी, उन्हें रद्द कर दिया गया है।
2. The Board Exams for Class Xth to be held from 4th May to June 14th, 2021 are hereby cancelled. The results of Class Xth Board will be prepared on the basis of an objective criterion to be developed by the Board.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, प्रधानमंत्री आज राज्यपालों के साथ करेंगे अह्म बैठक
देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री सभी राज्यपालों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना की स्थिति का आकलन करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे। कोरोना के मैनजमेंट और वैक्सिनेशन को लेकर ए प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति की राज्यपालों संग पहली बैठक आज 6 बजे होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री एक बार फिर से महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यपालों की भूमिका पर बात कर सकते हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चेन तोड़ने 9 दिन का लॉकडाउन शुरू
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना की दूसरी लहर की चेन को तोड़ने के लिए जिला कलेक्टर ने 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर जिले में सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना की दूसरी लहर के चलते पिछले 12 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 2500 से अधिक हो गया है और 13 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल लॉकडाउन लगाने की घोषणा करते हुए सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जिले में सोमवार को 413 केस और मंगलवार 388 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले में कल 13 संक्रमितों की मौत के साथ लगभग दर्जन भर बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना वायरस हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
Addressing a conference of Vice Chancellors of various universities. https://t.co/PtlY0cfUyu
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2021
लॉकडाउन के दौरान मेडीकल सेवा ही सीमित समय के लिए बहाल रहेगी
जिले में लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल बैठक कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान मेडीकल सेवा ही सीमित समय के लिए बहाल रहेगी। इस दौरान सब्जी भाजी से लेकर अन्य दैनिक उपयोगी समान की आपूर्ति पर भी रोक रहेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सख्ती बरती जाएगी। पुलिस पार्टी पैदल पेट्रोलिंग करेगी। जिले में चप्पे- चप्पे में पैनी नजर रखने के लिए लगभग 700 से अधिक पुलिस जवान एवं अधिकारियों की टीम तैनात रहेगी। नागरिकों से कोरोना के संबंध जारी सरकारी निदेर्शों का पालन करने को कहा गया है।
देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 1.84 लाख नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गयी है।
वहीं इस दौरान 82,339 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,23,36,036 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 13 लाख को पार कर 13,65,704 हो गए हैं। इसी अवधि में 1027 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,085 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 88.92 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.84 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.24 फीसदी रह गयी है।
कोरोना अपडेट:-
छत्तीसगढ़:-
पिछले 24 घंटें में कोरोना के सक्रिय मामले 10,283 और बढ़कर एक लाख को पार कर 1,09,139 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,57,668 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 156 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5187 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश:-
इस दौरान सक्रिय मामले 14,404 और बढ़कर 95,980 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9309 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,18,293 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली:-
कोरोना के सक्रिय मामले 5415 बढ़कर 43,510 हो गए हैं। यहां अब तक 11,436 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 695210 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक:-
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2632 और बढ़कर 78636 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13008 हो गया है तथा अब तक 9,92,003 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल:-
इस दौरान सक्रिय मामले 4536 बढ़कर 52450 हो गये तथा 2959 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 23 हजार 133 हो गया है जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4814 हो गयी है।
पंजाब:-
सक्रिय मामले 318 बढ़कर 28,184 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,43,410 हो गई है जबकि 7609 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु:-
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49,985 हो गयी है तथा अभी तक 12945 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,84,199 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश:-
सक्रिय मामले बढ़कर 43,539 हो गये हैं तथा अब तक 3,05,832 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4261 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात:-
सक्रिय मामले बढ़कर 34555 हो गये हैं तथा अब तक 4922 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,20,729 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
हरियाणा:-
इस अवधि में 1720 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 24,207 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3298 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,97,039 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल:-
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 29050 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10434 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 584740 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना:-
सक्रिय मामले बढ़कर 25459 हो गये हैं और 1780 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 307499 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश:-
सक्रिय मामले 25850 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 899721 पहुंच गयी है जबकि 7321 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 20149 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1630 लोगों की मौत हुई है जबकि 268606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2979, जम्मू-कश्मीर में 2037, ओडिशा में 1930, उत्तराखंड में 1780, असम में 1119, झारखंड में 1261, हिमाचल प्रदेश में 1135, गोवा में 853, पुड्डुचेरी में 696, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 401, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 131, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।