नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने कभी ऐसा संकट नहीं देखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना का संकट अभूतपूर्व है। हमें इस संकट से बचना भी है और आगे भी बढ़ना है। प्रधानमंत्री ने नए नियम के साथ लॉकडाऊन-4 का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, जो भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है। पिछले व आज के पैैकेज को मिलाकर 20 लाख करोड़ का पैकेज सरकार द्वारा दिया गया है। पीएम ने कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी बाद में दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है। (Lockdown-4) उन्होंने कहा कि इतनी बड़ा आपदा भारत के लिए संदेश और एक अवसर लेकर आई है। उन्होंने कहा कि मैं एक उदाहरण के साथ बताना चाहता हूं कि जब कोरोना संकट शुरू हुआ तो भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी न ही एन95 मास्क का उत्पादन होता था।
- लेकिन आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख ढढए और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं।
- हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि आपदा को हमने अवसर में बदल दिया है।
प्रधानमंत्री की मुख्य बातें
- 4 नए नियमों वाला होगा लॉकडाऊन-4
- 18 मई से पहले मिलेगी लॉकडाऊन नियमों की जानकारी
- विकास के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज
- जीडीपी का 10 प्रतिशत होगा पैकेज
- आर्थिक पैकेज के बारे में बताएंगी वित्तमंत्री
- सभी सैक्टर को आगे बढ़ाएगा आर्थिक पैकेज
- लोकल उत्पादों की खरीददारी व प्रचार को दें महत्व
- आत्मनिर्भर देश ही झेल सकता है संकट