प्रधानमंत्री आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, देश की पहली सी-प्लेन सेवा का करेंगे उद्घाटन

Prime Minister to inaugurate the country's first sea-plane service, on a two-day visit of Gujarat from today
गांधीनगर l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह कई परियोजनाओं के साथ ही देश की पहली सी-प्लेन सेवा का भी उद्घाटन करेंगे। वह कल यानी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर नर्मदा ज़िले के केवड़िया में उनकी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर भावांजलि अर्पित करेंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार वह आज दोपहर बाद मध्य गुजरात के नर्मदा ज़िले के केवड़िया पहुंचेंगे और विभिन्न विकास कार्यों की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और चार का शिलान्यास करेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

Prime Minister to inaugurate the country's first sea-plane service, on a two-day visit of Gujarat from today

वर्ष 2019 के दौरान रिकार्ड समय में इन 17 परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया गया है। दो वर्ष पूर्व 31 अक्टूबर, 2018 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने केवड़िया के एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में एकीकृत विकास के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित परियोजनाएं शुरू करने का सुझाव दिया था। प्रधानमंत्री केवड़िया पहुंचने के बाद वहां जंगल सफारी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट, विविधता में एकता के प्रतीक एकता मॉल, दुनिया का सबसे पहला तकनीकी आधारित बाल पोषण पार्क (चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क), देश के सबसे पहले यूनिटी ग्लो गार्डन तथा कैक्टस गार्डन का लोकार्पण करेंगे। वह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निकट बनाई गई जेट्टी से श्रेष्ठ भारत भवन के पास स्थित जेट्टी तक 40 मिनट की राइड में बैठने से पहले 9 अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।