नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े चार आतंकवादियों को उनके मंसूबों में नाकाम कर जिस पैमाने पर हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है उससे संकेत मिलते हैं कि आतंकवादियों की साजिश भारी तबाही मचाने की थी, सुरक्षाबलों ने एक बार फिर उन्हें मात दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से अदम्य साहस और उत्कृष्ट सैन्य संचालन का प्रदर्शन किया है। उनकी सजगता के लिए उन्हें धन्यवाद, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विस्फोट करने के लिए रची गई इस कायराना साजिश को नाकाम कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जम्मू शहर के नागरोटा इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये थे । उनके पास से एके-47 राइफलों और ग्रेनेड का जखीरा बरामद किया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।