प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह को किया नमन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उनका नमन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मैं गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर उनका नमन करता हूं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित किया। वो अपने सिद्धांतो का पालन करने में अटूट थे। हम उनके साहस और बलिदान का भी स्मरण करते है। उन्होंने कहा, ‘श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के मेरी सरकार के कार्यकाल में स्थान लेने के कारण श्री गुरु साहिब की मुझ पर विशेष कृपा रही है। मैं इस अवसर पर पटना में हुए भव्य समारोह का स्मरण करता हूं,जहां मुझे जाने और सत्कार करने का अवसर प्राप्त हुआ।

शिवराज ने गुरु गोविंद सिंह का स्मरण किया प्रकाश पर्व पर

Shivraj Singh Chouhan, Bird Flu

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिखों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है। चौहान ने ट्वीट के जरिए गोविंद सिंह के वचनों का भी स्मरण करते हुए लिखा है ‘अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे, तो वर्तमान भी खो देंगे।’ चौहान ने कहा कि धर्म और मानवता के सच्चे सेवक, सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर कोटिश: नमन। दीन-हीन और असमर्थों की सेवा और कल्याण ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सिखों के दसवें गुरु, खालसा पंथ के सृजनहार गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सभी को लख-लख बधाई प्रेषित की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा है कि गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म व समाज की रक्षा की खातिर अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया। उनका एकता, भाईचारे व मानवता का संदेश आज भी हमारे लिये प्रेरणादायी है। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य नेताओं ने भी गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर उनका स्मरण करते सभी को बधाई दी हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।