सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल, रसोई गैस, और बिजली के दामों के विरोध में माकपा व इससे जुड़े हुए संगठनों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव के मार्फत दिया गया। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिधु ने बताया कि आम जनता महंगाई की मार झेल रही है इसी प्रकार कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों का रोजगार चला गया ऊपर से सरकार महंगाई दिन- प्रतिदिन बढ़ा रही है जिससे हर वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने वालों में माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी, पूर्व डायरेक्टर गरीबदास, किसान सभा के तहसील सचिव सुरेश सोनी, एसएफआई के अमन सिंह धौला चक, गुरतेज सिंह, कृष्ण लाल, संदीप कुमार, विक्रम, दीवान, देवीलाल, बलजीत सिंह, हंसराज, बग्गा सिंह, मोतीराम, रमेश कुमार, कमल आदि थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।